‘चंदू चैंपियन ट्रेलर रिलीज कि तारीख
Table of Contents
चंदू चैंपियन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं यह फिल्म 14 जून 2024 सिनेमाघरों रिलीज हो जायेगी चंदू चैंपियन भारत’ के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन और समय पर आधारित हैं।
जिन्होंने जर्मनी में 1972 के ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। चंदू चैंपियन जो कार्तिक आर्यन कि फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर पिछले दिनों रिलीज किया गया था
‘चंदू चैंपियन’ पर ट्रेड विशेषज्ञों की राय
कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ बताया जा रहा हैं अब इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर यह फिल्म फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया हैं
वही ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने इसके बारे में कहा हैं हमे यह देखना होगा कि पब्लिक इस फिल्म के ट्रेलर पर कैसा रिस्पोंस देती हैं। साल 2024 में वो दर्शकों को ‘भूल भुलैया 3’ के जरिए एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।”
पहले दिन कितनी कमाएगी ‘चंदू चैंपियन’
अतुल मोहन ने कहा हैं कि यह बहुत अच्छी बात हैं कि वो हर तरह के किरदार करने कि कोशिश कर रहे हैं जहा तक चंदू चैंपियन कि बात हैं तो यह बहुत हद तक डिसाइड हो गया हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा रिस्पॉन्स देती हैं।
चंदू ट्रेलर में किया है खास?
चंदू ट्रेलर फिल्म के ट्रेलर शुरुआत होती है हॉस्पिटल के बेड पर पड़े एक ऐसे सक्स के सीन से जो जंग में 9 गोलियां खाने के बाद भी कोमा में चला गया हैं फिर एक दिन उसे अचानक होश आता है विजय राज नरेशन में फिल्म की कहानी और ट्रेलर दोनो आगे आते हैं और फिर धीरे धीरे खुलता जाता हैं।
यहां भी पढ़े: Guruvayoor Ambalanady Movie: Review,Cast, Release Date
यहां भी पढ़े: Siren Movie Trailar
Directed by | Kabir Khan |
Written by | Kabir Khan, Sumit Arora, Sudipto Sarkar |
Produced by | Sajid Nadiadwala, Kabir Khan, Firuzi Khan |
Starring | Kartik Aaryan |
Cinematography | Sudeep Chatterjee |
Edited by | Nitin Baid |
Music by | Songs: Pritam Score: Julius Packiam |
Production companies | Nadiadwala Grandson Entertainment Kabir Khan Films |
Distributed by | Pen Marudhar Entertainment |
Release date | 14 June 2024 |
Country | India |
Language | Hindi |
चंदू चैंपियन किस पर आधारित है?
‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के असाधारण जीवन पर आधारित है।
चंदू चैंपियन रिलीज कि तारीख
चंदू चैंपियन फिल्म14 जून 2024 सिनेमाघरों रिलीज हो जायेगी